कोहली ने पीटरसन के बेटे को दिया अनमोल तोहफा, इंग्लिश दिग्गज का पोस्ट वायरल

14 FEB 2025

Credit: Instagram/Getty Images

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की.

तीसरे वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी फॉर्म में करते हुए अर्धशतकीय पारी (52 रन) खेली.

वनडे सीरीज के बीच ही कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के बेटे डायलन पीटरसन के लिए एक खास तोहफा दिया.

विराट कोहली ने अपनी ऑटोग्राफ वाली भारतीय टीम की टीशर्ट डायलन पीटरसन को गिफ्ट की.

अब घर पहुंचकर पीटरसन ने अपने बेटे को ये जर्सी दी. पीटरसन ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें डायलन विराट कोहली की जर्सी पहने दिख रहे हैं.

पीटरसन ने पोस्ट के कैप्शन लिखा, 'घर आकर डायलन को विराट कोहली की ओर से एक उपहार दिया और यह सीधे फिट हो गया. ग्लव्स की तरह फिट बैठा है. धन्यवाद दोस्त.'

केविन पीटरसन वनडे सीरीज के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. नागपुर में सीरीज के पहले मैच के बाद पीटरसन और कोहली को हंसी-मजाक करते हुए देखा गया था.

केविन पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. 

पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए.