26 OCT 2024
Credit: PTI, Getty, AP, BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला.
भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई.
मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में कीवी टीम की पारी 255 रनों पर आउट हो गई.
दूसरी पारी के दौरान भारतीय टीम के ऋषभ पंत 0 पर रन आउट हो गए. इस दौरान कोहली का रिएक्शन देखने लायक था, वह पंत के आउट होने पर काफी गुस्से में दिखे.
देखें वीडियो...
इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फैन्स आपस में भिड़ गए, कुछ लोगों ने कहा कि कोहली के कारण पंत आउट हुए, वहीं कुछ ने कहा यह कोहली की गलती नहीं थी.
वहीं कुछ फैन्स का मानना था कि उस मौके पर वह एक रन भागने की जरूरत नहीं थी.
ऋषभ पंत पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह रन आउट हुए, उसके बाद कोहली बेहद गुस्से में और निराश दिखे.
वैसे पंत के आउट होने के बाद विराट कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तो फैन्स काफी गुस्से में दिखे.
खास बात यह रही कि पंत को आउट करने में मिचेल सेंटनर का बड़ा हाथ था, जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाज की है.
मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी.