कोहली को रैना की वजह से मिली 2008 की टीम में जगह...चर्चा में ये बयान 

18 MAY 2024 

Credit: JIO, PTI, IPL, Getty

विराट कोहली और सुरेश का एक वीडियो चर्चा में है. इसमें ये दोनों दिग्गज जियो स‍िनेमा पर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखे. 

'इनसाइड आउट शो' में कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना संग क्रिकेट के कई पहलुओं पर बात की. 

कोहली ने इस दौरान रैना संग पहली मुलाकात उनके साथ दोस्ती पर भी खुलकर बात की. 

कोहली और रैना ने कहा कि हम दोनों की मुलाकात 2008 में पहली बार ऑस्ट्रेल‍िया में इमर्ज‍िंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में हुई थी. 

कोहली ने कहा कि तब रैना ने उस टूर्नामेंट में एस बद्रीनाथ के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी. रैना खुद भी तब विराट कोहली के कैल‍िबर के बारे में जानते थे. 

चूंकि विराट का उस टूर्नामेंट में शुरुआती मैचों में प्रदर्शन ठीक नहीं था, इस कारण उनको टीम में जगह नहीं मिल रही थी. 

रैना ने तब कोहली को नेट में खेलते हुए देखा और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों से पूछा कि इसको (कोहली) टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है. 

चूंकि कोहली तब मिडिल ऑर्डर में खेलते थे, ऐसे में रैना ने ही उनसे जाकर पूछा कि क्या तुम ओपन‍िंग कर लोगे? इस पर तपाक से कोहली ने 'हां' कर दिया. 

उन्होंने  टीम के कोच प्रवीण आमरे से भी कहा कि कैसे भी इसको (कोहली) को ख‍िलाओ. कोहली ने उस दौरान अज‍िंक्य रहाणे को रिप्लेस किया था. 

इसके बाद कोहली न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरे और 120 रन बनाए, इससे उनका प्रदर्शन नोटिस किया गया. उस मैच को तब देखने के लिए सेलेक्टर द‍िलीप वेंगसरकर भी आए थे. 

इस वीडियो में कोहली ने खुद ही माना क‍ि ये सुरेश रैना ही थे, ज‍िन्होंने उनका नाम पुश किया और उनकी वजह से तब उनको टीम में जगह मिली.