कोहली ने IPL में क्यों किया 'गन सेल‍िब्रेशन', वजह कर देगी हैरान 

10 MAY 2024 

Credit: Getty, IPL, PTI, BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने 9 मई को पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ हुए IPL 2024 के मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेली. 

कोहली की पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट भी इस पारी में 195.74 का रहा. 

पंजाब के ख‍िलाफ हुए इस मैच में RCB ने 60 रनों से जीत दर्ज की, इस तरह उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. 

वहीं पंजाब किंग्स के रिली रोसो ने अपनी पारी के दौरान अर्धशतक जड़ने के बाद खास तरह से बैठकर जश्न मनाया. 

लेकिन रिली रोसो जैसे ही 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर आउट हुए फिर विराट का रिएक्शन देखने लायक था. 

कोहली भी जमीन पर बैठे और इस तरह का पोज बनाया, जैसे कोई शख्स किसी को गोली मारता है. उनका यह बजूका सेल‍िब्रेशन देखने लायक था. 

कोहली ने अब तक इस आईपीएल में 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 70.44 और स्ट्राइक रेट 153.51 का है.