Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (11 जून) में भारतीय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई थी और दोनों ही बार उसे हार मिली.
इस बार मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसके संकेत विराट कोहली ने दिए.
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एलन वॉट्स की कही गई बात को लिखा.
कोहली ने लिखा- परिवर्तन को सार्थक करने का एकमात्र तरीका है कि उसमें डूब जाएं, उसके साथ चलें और बदलाव में शामिल हों.
WTC में हार के बाद भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. उन्हें अब जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.
विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इसी दौरान टीम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप और फिर साल के आखिर में अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है.