टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी से दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगी.
सेंचुरियन में पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
दूसरे टेस्ट से पहले केपटाउन में नेट्स सेशन के दौरान स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में दिखे.
एक वीडियो में कोहली मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और एक नेट गेंदबाज की गेंदों का सामना करते हुए देखे गए.
इस दौरान कोहली ने सिराज की गेंद को मिडविकेट की ओर खूबसूरती से टाइम किया.
नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने ऑफ स्पिनर अश्विन की एक गेंद पर कलात्मक अंदाज में जोरदार छक्का जड़ दिया.
सेंचुरियन में पहले टेस्ट में विराट कोहली ने दूसरी पारी में 82 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी.