Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों आराम कर रहे हैं.
टीम इंडिया को अब एशिया कप खेलना है, जिसमें पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा.
इस मैच के लिए टीम के सभी प्लेयर धांसू तैयारी में जुटे हैं. खुद कोहली भी जिम में पसीना बहा रहे हैं.
कोहली फिटनेस फ्रीक हैं और हेल्थ के प्रति काफी सजग भी रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.
वीडियो में कोहली जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कोहली ने मजेदार पोस्ट भी लिखी.
कोहली ने पोस्ट में हंसते और दौड़ते हुए इमोजी के साथ लिखा- छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा.
भारतीय टीम को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है.