मैच हारकर भी कोहली मुस्कराए, धोनी को लगाया गले, द‍िल जीत लेगा ये VIDEO

23 March 2024 

Credit: IPL, CSK, RCB 

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला गया. 

इस मैच में चेन्नई ने छह विकेट से जीत हासिल की. बेंगलुरु ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके को 2008 के बाद से कभी नहीं हराया है. 

चेन्नई के इस मैच में जीत के हीरो मुस्ताफ‍िजुर रहमान रहे, जिन्होंने 4 विकेट हास‍िल किए. वहीं रच‍िन रव‍िंद्र ने भी अपने पहले IPL मैच में 37 रनों की शानदार पारी खेली. 

अंत में चेन्नई की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर श‍िवम दुबे (34) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 25 रनों की शानदार पारी खेली और जीत द‍िलाई. 

वैसे इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें फैन्स की विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर थीं. कोहली ने बल्लेबाजी में 21 रन बनाए. 

वहीं धोनी ने भी विकेट के पीछे शानदार काम किया और 2 कैच पकड़े, वहीं अपने रॉकेट थ्रो पर अनुज रावत को रनआउट किया. 

मैच खत्म होने के बाद धोनी और कोहली के बीच ब्रोमांस भी दिखा, जब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. यह वीडियो फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं.  

IPL द्वारा शेयर इस वीडियो पर फैन्स के भी खूब रिएक्शन आए. एक फैन ने लिखा यही 'मोमेंट ऑफ द मैच' है. वहीं कुछ फैन्स ने दोनों को MAHIRAT नाम से भी नवाजा.