28 JAN 2024
विराट कोहली मंगलवार (28 जनवरी) को प्रैक्टिस के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे.
Credit: Credit name
यहां उन्होंने करीब 45 मिनट तक प्रैक्टिस की. साथ ही दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल भी खेला.
कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए तैयार हैं. वो दिल्ली की टीम से खेलेंगे.
कोहली को दिल्ली के खिलाफ रेलवे के खिलाफ मैच के लिए टीम में चुना गया है.
दिल्ली और रेलवे के खिलाफ मैच 30 जनवरी से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा. इस मैच की प्रैक्टिस के लिए ही कोहली पहुंचे थे.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दौरान कोहली से मिलने उनके एक पुराने दोस्त शावेज खान भी पहुंचे.
प्रैक्टिस के बाद कोहली ने शावेज को बुलाया, उन्हें गले लगाया. कोहली और शावेज एक साथ एज ग्रुप क्रिकेट खेल चुके हैं.
इस दौरान कोहली ने उनके बेटे कबीर के बल्ले और रात में ही बनाए गए स्केच पर ऑटोग्राफ दिए और उन्हें क्रिकेटर बनने के लिए लगातार मेहनत करने की सलाह दी.
VIDEO
कोहली करीब 13 साल बाद दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतर रहे हैं.