28 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (28 फरवरी) को टेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है.
इस रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से ब्रेक लेने के कारण विराट कोहली को बम्पर नुकसान हुआ है.
कोहली अब 7वें से फिसलकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया.
कोहली के अलावा भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा को भी एक पायदान का नुकसान हुआ. वो अब 12 से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
हालांकि ओपनिंग में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट रैंकिंग में भी तूफान मचा दिया है. उन्हें 3 पायदान का फायदा हुआ है.
यशस्वी अब 15वें से छलांग लगाकर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट में लगातार डबल सेंचुरी लगाई थी.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर काबिज हैं. साथ ही ध्रुव जुरैल ने 31 पायदान की छलांग लगाई और वो अब 69वें नंबर पर पहुंच गए हैं.