सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली से मिलने पहुंचा फैन... छुए पैर, VIDEO

30 JAN 2025

Credit: Getty/JIO Cinema/PTI

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. 

कोहली दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं. यह मुकाबला रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ.

कोहली को लेकर फैन्स का उत्साह चरम पर था. खेल के पहले दिन एक फैन कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.

उस फैन ने कोहली के पैर छुए. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत बाहर निकाल दिया.

देखें वीडियो

विराट कोहली को देखने के लिए दिल्ली के फैन्स उत्साहित थे. सुबह तीन बजे से ही फैन्स बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े.

विराट कोहली पिछली बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. 

मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.

मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग-11: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.