5 DEC 2024
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच बातचीत किसी समाधान की ओर बढ़ती नहीं दिख रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से BCCI और PCB के बीच भविष्य में होने वाले आईसीसी इवेंट्स को लेकर एक नई तनातनी शुरू हो गई है.
भारत की ओर से इस बारे में यह स्पष्ट किया जा चुका है कि सुरक्षा कारणों की वजह से टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी.
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बेतुका बयान दिया है. जिसमें उन्होंने भारतीय टीम और विराट कोहली पर अलग ही दावा किया.
49 साल के अख्तर ने कहा कि विराट कोहली और टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे होंगे.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने कहा अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलती है तो इससे भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट राइट्स और स्पॉन्सरशिप डील्स के दाम आसमान छूने लगेंगे.
इस दौरान उनसे मोहम्मद हफीज ने पूछा आखिर भारत क्यों पाकिस्तान नहीं आ रहा है? इस पर तपाक से अख्तर बोले- दरअसल, हुकूमत नहीं दे रही है.
देखें वीडियो
कोहली ने साल 2006 में अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा किया था. तब पीयूष चावला की कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज 4-0 और अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी.
कोहली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर थे. उन्होंने वनडे में 125 और टेस्ट में 174 रन जड़े थे.
भारत ने साल 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार 2012-13 में हुई थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ही मुलाकात हुई है.