कोहली हुए इंजर्ड, दर्द से च‍िल्ला उठे... कोच ने बताया अब कैसी है स्थ‍ित‍ि 

3 APR 2025

2 अप्रैल को IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में 3 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' मोहम्मद सिराज गुजरात के ल‍िए स्टार रहे. 

स‍िराज की गेंदबाजी के बाद गुजरात के रनचेज के दौरान जोस बटलर (73 नाबाद), साई सुदर्शन (49), शेरफेन रदरफोर्ड (30 नाबाद) ने शानदार पार‍ियां खेलीं. 

वहीं इस मुकाबले के दौरान व‍िराट कोहली महज 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर आउट हुए. 

वहीं बुधवार को गुजरात टाइटन्स की पारी के दौरान बाउंड्री बचाने की कोशिश करते हुए स्टार बल्लेबाज कोहली की उंगली में चोट लग गई. ज‍िससे RCB की टीम टेंशन में आ गई.  

यह घटना तब घटी जब कोहली ने गुजरात की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका रोकने की कोश‍िश की. 

कोहली उस समय दर्द से कराह उठे और बेंगलुरु के फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया. इलाज के बाद उन्होंने फील्डिंग जारी रखी. 

अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि विराट कोहली ठीक लग रहे हैं और वह ठीक हैं.