WTC Final से पहले विराट कोहली IPL में चोटिल, जानें हेल्थ अपडेट
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल के शानदार मुकाबले में 21 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से शिकस्त दी.
इस हार के साथ ही RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. RCB फैन्स इस बात से निराश होंगे कि उनकी टीम फिर से खिताबी दौड़ में पिछड़ गई.
हालांकि, RCB ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने 13 चौके और एक चौका जड़ा.
जवाब में खेलने उतरी गुजरात ने इस लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रन ठोक दिए, इसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे.
बहरहाल, इस मैच में फील्डिंग करते हुए विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई. यह वाक्या गुजरात की पारी में 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर हुआ, जब विराट ने विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा.
विजय शंकर 50 रन की पारी खेलने के बाद हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए. चोट लगने के बाद कोहली ग्राउंड से बाहर चले गए.
किंग कोहली की चोट कितनी गंभीर है? इस बारे में RCB के हेड कोच संजय बांगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपडेट दिया.
बांगर ने कहा कि उनके घुटने में चोट तो है, लेकिन यह ज्यादा सीरियस नहीं है.
दरअसल, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से WTC फाइनल लंदन के ओवल मैदान में खेलना है. इसमें विराट का रहना काफी अहम है.