विराट जिम में डांस करते हुए 'इंजर्ड', अनुष्का खिलखिलाकर हंसने लगीं
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media
क्रिकेटर विराट कोहली का पत्नी अनुष्का शर्मा संग डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में ये कपल जिम के अंदर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
विराट और अनुष्का गाने की बीट्स पर एक दूसरे के साथ स्टेप्स मैच करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि, इसी दौरान विराट कोहली का एक जगह पैर मुड़ जाता है और वह वीडियो फ्रेम से हट जाते हैं. विराट को देख उनकी पत्नी अनुष्का हंसने लगती हैं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स विराट को लेकर चिंतित हो गए. एक शख्स ने लिखा- RCB के पास 3 ही बैट्समैन हैं. टेस्ट चैम्पियनशिप और वर्ल्ड कप नजदीक है. थोड़ा आराम से... एक दूसरे शख्स ने लिखा- अरे आईपीएल चल रहा, इंजरी से दूर रहें.
विराट कोहली ने इस आईपीएल के 7 मैचों में 279 रन बनाए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 0 पर आउट हुए थे.