किंग कोहली के शतक की सरहद पार चर्चा, ये पाकिस्तानी फिदा
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
विराट कोहली की IPL 2023 के शतक को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है. इस शतक की तारीफ सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम क्रिकेटर्स ने की.
IPL में 1489 दिन बाद आए इस शतक की सरहद पार भी चर्चा हुई. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी विराट की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
विराट ने इससे पहले आखिरी शतक RCB vs KKR के बीच कोलकाता में खेले गए 19 अप्रैल 2019 को मैच में जड़ा था.
मोहम्मद आमिर ने 100 रन की पारी की जमकर प्रशंसा की, उन्होंने ट्विटर पर लिखा वन एंड ओनली किंग कोहली ने क्या पारी खेली.
वहीं मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी विराट कोहली और फॉफ की तारीफ की. उन्होंने कहा RCB का ओपनिंग पेयर जबरदस्त हैं.
आमिर ने कहा- विराट को मैं खूब पसंद करता हूं. वह इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मैं उनका फैन हूं. उनकी कोई तुलना ही नहीं है.
बहरहाल, IPL 2023 के मैच नंबर 65 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से रौंद दिया.
RCB की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
फाफ डु प्लेसिस ने 47 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. फाफ 13 इनिंग्स में 58.50 के औसत से 702 रन जड़ चुके हैं. वह रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. वह ऑरेन्ज कैप भी जीत सकते हैं.
मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए हेनरिक क्लासेन के 51 गेंदों पर 104 रनों के सहारे 186 रन बनाए.
हैदराबाद में किंग कोहली अलग ही रंग में थे, वह यहां अब तक 12 मैचों में 592 रन बना चुके हैं. आईपीएल में अब उनके कुल 6 शतक हो चुके हैं.
वहीं किंग कोहली आईपीएल 2023 के 13 मैचों में अब तक 538 रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 44.83 और स्ट्राइक रेट 135.85 का है.