भारत ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
बारिश से बाधित इस मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए, जवाब में भारत ने 10 विकेट से धांसू जीत दर्ज की.
डकवर्थ-लुईस पद्धति की वजह से भारत को 23 ओवर्स में जीत के लिए 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. जिसे भारत ने 20.1 ओवर्स में हासिल कर लिया.
भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने 74 तो शुभमन गिल ने 67 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने नेपाली खिलाड़ी सोमपाल कामी के जूते पर ऑटोग्राफ लिए.
इसके बाद नेपाली बॉलिंग ऑलराउंडर सोमपाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह एक इमोशन हैं."
सोमपाल के इस ट्ववीट पर कई लोगों के रिएक्शन आए. लोगों ने विराट की जमकर तारीफ की.
सोमपाल कामी नेपाल के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 48 रनों की जानदार पारी खेली.
56 गेंदों पर गइ इस पारी में सोमपाल ने 1 चौका और दो छक्के जड़े. उन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. हालांकि गेंदबाजी में सोमपाल को कोई सफलता नहीं मिली.