Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला गया.
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया यह मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया है.
इस वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था
दोनों मैचों में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी संभाली. मैदान के बाहर डगआउट में बैठने पर भी कोहली ने सुर्खियां बटौरीं.
तीसरे वनडे के दौरान कोहली 'काला चश्मा' पहने नजर आए. उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
फैनकोड ने भी कोहली का यह वीडियो शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में 'काला चश्मा' गाना भी बजता सुनाई दे रहा है.
भारतीय टीम को इसी साल अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. इसी को लेकर टीम में कई एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं.