फैम‍िली से मिलकर कोहली इमोशनल, बड़े भाई के गले में डाला मेडल

4 July 2024

Credit: BCCI, ANI

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आख‍िरकर स्वदेश आ गई. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ITC मौर्य होटल पहुंची. 

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आख‍िरकर स्वदेश आ गई. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ITC मौर्य होटल पहुंची. 

इस दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का स्वैग सबसे अलग दिखा. 

दिल्ली के कोहली जब दिल्ली पहुंचे तो फैन्स में अलग ही दीवानगी देखने को मिली. 

इस दौरान विराट कोहली लंबे अर्से के बाद अपनी बहन भावना कोहली ढींगरा और भाई विकास कोहली से म‍िले. 

भावना और विकास पहले से ही टीम इंड‍िया के आने से पहले ITC मौर्य होटल में मौजूद थे. 

वहीं विराट कोहली के बड़े भाई विकास का एक ऐसा भी फोटो सामने आया, जहां उनके गले में वर्ल्ड कप मेडल दिखा. 

भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया था, इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी. 

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.