23 March 2023 By: Aajtak Sports

स्मिथ की बेवकूफी पर जमकर हंसे कोहली, हो गई फजीहत, VIDEO

Getty and Social Media

भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है.

Getty and Social Media

तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Getty and Social Media

मैच में 270 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 248 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया

Getty and Social Media

भारतीय पारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक फैसले से अपनी और टीम की फजीहत करा ली.

Getty and Social Media

स्मिथ के बेवकूफी भरे फैसले को देखकर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली भी जमकर हंसने लगे.

Getty and Social Media

दरअसल, 10वें ओवर में सीन एबॉट की बॉल कोहली के बल्ले के पास से निकलकर विकेटकीपर के पास गई.

Getty and Social Media

कैच आउट की अपील पर फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया, तो कप्तान स्मिथ ने DRS ले लिया.

Getty and Social Media

रिव्यू में देखा कि बॉल बैट से काफी दूर थी. यह देख कोहली की हंसी निकल गई, स्मिथ ने सिर पकड़ लिया.