'कोहली IPL टीम बदलें',  RCB फैन्स भड़के, बोले-लॉयल्टी खरीदी...  

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के कप्तान केव‍िन पीटरसन का बयान आया है.

पीटरसन ने विराट को सलाह दी है कि उनको IPL में अब मूव होना चाहिए.

इंग्लैंड के इस दिग्गज बैटर ने एक ट्वीट किया और ल‍िखा कि अब समय आ गया है कि विराट को कैपिटल सिटी (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलना चाहिए.

केव‍िन पीटरसन के इस ट्वीट पर कई फैन्स ने भी कहा कि व‍िराट को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहिए. इन फैन्स ने भी विराट को आरसीबी छोड़ने  की सलाह दी. 

वहीं कुछ फैन्स ने केविन के ट्वीट पर भड़के उठे. उन्होंने कहा कि विराट और आरसीबी एक दूसरे के पूरक हैं, लॉयल्टी खरीदी नहीं जा सकती है. 

विराट  कोहली ने 21 मई को गुजरात के ख‍िलाफ 101 रनों की जोरदार पारी खेली.

पर विराट की पारी शुभमन गिल (104 रन, 52 गेंद) के सामने फीकी पड़ गई. नतीजतन गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की.

विराट कोहली आईपीएल में 7000 प्लस रन बनाने वाले एकमात्र ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने 237 मैचों में 37.24 के एवरेज  और 130.02 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं. 

किंग कोहली ने फाफ डु प्लेस‍िस के साथ इस सीजन में 939 रनों की पार्टनरश‍िप की. इस तरह उन्होंने एबी डीव‍िलयर्स के साथ 2016 में बनाए गए 939 रनों की पार्टनरश‍िप के रिकॉर्ड की बराबरी  भी कर ली.