18 SEP 2024
Credit: PTI, BCCI, GETTY
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 18 सितंबर को X (एक्स, पूर्व में ट्विटर) पर तीन पोस्ट कर हड़कंप मचा दिया.
एक्स पर जैसे ही कोहली ने ये 3 पोस्ट किए तो तमाम फैन्स भी टेंशन में आ गए, उन्होंने कमेंट कर पूछा सब ठीक तो है ना...
दरअसल, विराट कोहली ने 3 पोस्ट एक घंटे के अंदर किए, 9 बजे उन्होंने ट्वीट किया और लिखा दया (Kindness)...
दूसरा पोस्ट कोहली ने सुबह 9:31 पर किया. इसमें उन्होंने लिखा- Chivalry... इसका आशय है: बेहद विनम्र, ईमानदार और दयालु व्यवहार, विशेष रूप से पुरुषों द्वारा महिलाओं के प्रति.
फिर कोहली ने एक और पोस्ट सुबह 10 बजे किया, जिसमें उन्होंने लिखा- Respect यानी आदर...
कोहली के तीन ट्वीट
इसके बाद तो फैन्स ने भी उनके कमेंट सेक्शन में सवालों की बौछार कर दी. एक यूजर ने पूछा- सब ठीक तो है ना.
एक एक अन्य यूजर ने यहां तक पूछा कि कहीं कोहली का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है.
लेकिन, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोहली ने ये तीन एक शब्द वाले क्रिप्टिक (रहस्यमयी) पोस्ट क्यों किए है, इसका मतलब क्या है.
विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 27,000 रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बनने की कगार पर हैं.
उनको 58 रन की जरूरत है. कोहली ने अब तक 533 मैचों मैचों (Tests+ODIs+T20Is) की 591 पारियों में 26942 रन बनाए हैं.