IPL: हारकर भी किंग कोहली ने बना डाले 7 'विराट' रिकॉर्ड

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने 13 चौके और एक चौका जड़ा.

मैच में हारकर RCB भले ही आईपीएल से बाहर हो गई, लेकिन खुद कोहली ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

विराट कोहली के अब आईपीएल में 7 शतक हो गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल (6 शतक) को पीछे छोड़ दिया है.

किंग कोहली के शतक के साथ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 4 शतक हो गए हैं. यह किसी भी बैटर द्वारा किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा है.

कोहली ने बैक टू बैक दो IPL शतक जड़े. वहीं शुभमन गिल (104) ने भी शतक जड़ा. दोनों ने SRH के ख‍िलाफ शतक जड़ा था. इस तरह विराट ऐसा करने वाले ख‍िलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए.

साल 2020 में सबसे पहले लगातार दो शतक श‍िखर धवन और फिर 2022 में जोस बटलर ने ऐसा ही कारनामा किया था. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली (57 बार) केवल वॉर्नर (65 बार) से पीछे हैं. श‍िखर ने 52 बार 50 प्लस का स्कोर खड़ा किया है.  

विराट कोहली ने इसी आईपीएल में 103 मीटर का सिक्स SRH के गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी के ख‍िलाफ मारा. जो उनका IPL कर‍ियर में सबसे लंबा स‍िक्स रहा.

विराट कोहली आईपीएल में 7000 प्लस रन बनाने वाले एकमात्र ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने 237 मैचों में 37.24 के एवरेज  और 130.02 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं. 

किंग कोहली ने फाफ डु प्लेस‍िस के साथ इस सीजन में 939 रनों की पार्टनरश‍िप की. इस तरह उन्होंने एबी डीव‍िलयर्स के साथ 2016 में बनाए गए 939 रनों की पार्टनरश‍िप के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.