भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है.
PIC: BCCI/Gettyइस वनडे सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी, जिन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में धमाल मचाया था.
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
कोहली वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन बनाने से 191 रन दूर हैं. अबतक केवल चार बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं.
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करना चाहेंगे.
भारत की ओर से सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 वनडे शतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा और कोहली के नाम 8 वनडे शतक हैं.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 9 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. अब वह इस मामले में इयान बॉथम और विव रिचर्ड्स की बराबरी करना चाहेंगे.