साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया गया.
सूर्यकुमार यादव टी20 के, केएल राहुल वनडे और रोहित शर्मा टेस्ट टीमों की कमान संभालेंगे.
वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे में ना खेलने का अनुरोध किया था.
इसके बाद इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के अनुरोध को BCCI ने मान लिया. दोनों ही अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे.
वैसे किंग कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में खेलते तो उनके पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका था.
विराट ने दोनों देशों के बीच हुए मुकाबले के 17 वनडे में 74.83 के एवरेज से 898 रन बनाए हैं.
जो दोनों देशों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा हैं. विराट के पास 1000 रन बनाने का मौका था. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी होते.
इसके इतर विराट कोहली के पास 51वां वनडे शतक जड़ने का मौका होता, लेकिन इसके लिए अब फैन्स को इंतजार करना होगा.
कोहली हाल में वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा. विराट ने वर्ल्ड कप में 2023 में 11 मैचों में 765 रन बनाकर एक नया विश्व कप रिकॉर्ड बनाया.