11 APR 2024
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI
विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरज रहा है, वो फिलहाल ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं.
किंग कोहली ने आईपीएल के 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 105.33 और स्ट्राइक रेट 146.29 है. इनमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. 11 अप्रैल को मैच के आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं.
वहीं कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर तमाम दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए हैं.
हालांकि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कोहली को लेकर कहा कि वो ऐसे शख्स हैं, जो बेंचमार्क स्थापित करते हैं.
यानी अजीत अगरकर के बयान से यह तय है कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम में जगह मिलेगी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कोहली और ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप टिकट कन्फर्म है.
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के पार्टनर ग्लेन मैक्सवेल का एक बयान चर्चा में हैं. जो उन्होंने विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड के सेलेक्शन पर दिया.
मैक्सवेल ने ESPN से बात करते हुए कहा, 'मैं अब तक जितने खिलाड़ियों के खिलाफ खेला हूं, उनमें विराट कोहली सबसे शानदार हैं.'
मैक्सवेल ने आगे कहा- 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ मोहाली में जो पारी खेली थी, वह अब भी मेरे खिलाफ खेली गई सबसे अच्छी पारी है.
वहीं मैक्सवेल ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा मुझे उम्मीद है कि भारत उनको नहीं चुनेगा क्योंकि उसके खिलाफ खेलना ठीक नहीं रहता है.
वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई है, इससे पहले हरेक देश को अपने स्क्वॉड का ऐलान करना है.