13 Sep 2024
Credit: Getty/Instagarm
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाना है.
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी चेन्नई पहुंच चुके हैं.
लंदन से चेन्नई आने के क्रम में किंग कोहली की मुलाकात साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार से हुई.
राधिका ने विराट संग फोटो शेयर की. राधिका ने लिखा, 'विराट कोहली एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास लाखों लोगों का दिल है. जो अपने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से हमें गौरवान्वित करते हैं. उनके साथ यात्रा करना खुशी की बात थी. सेल्फी के लिए धन्यवाद.'
राधिका फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की मेम्बर हैं. राजनीति में आने से पहले राधिका ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया. राधिका कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसमें 'नसीब अपना अपना', 'लाल बादशाह', 'असली नकली' जैसी हिट मूवीज शामिल हैं.
62 साल की राधिका राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. साथ ही उनके नाम पर दो नंदी अवॉर्ड्स और छह साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी दर्ज हैं.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद