कोहली ने अपने नन्हे फैन का यूं जीता दिल, अफ्रीका से सामने आया VIDEO

28 DEC 2023

Credit: Getty/Star Sports

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा गया है.

इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी सुर्खियों में रहे.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है, जो दूसरे दिन के खेल से पहले का है.

वायरल वीडियो में विराट कोहली अपने नन्हे फैन से मिलते दिख रहे हैं.

कोहली ने उस नन्हे फैन को आरसीबी की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया. साथ ही उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

कोहली पहली पारी में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 38 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर चलते बने.

कोहली आईपीएल के अगले सीजन में भी आरसीबी के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. कोहली शुरुआती सीजन से ही इस टीम का पार्ट हैं.