महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार पांच हार के बाद अपनी पहली जीत हासिल की है.
PIC: RCB/BCCI15 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का भी एक तरह से योगदान रहा.
दरअसल विराट कोहली ने मुकाबले से पहले RCB टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.
किंग कोहली की यह मुलाकात रंग लाई और आरसीबी को जीत मिल ही गई. इस जीत के चलते आरसीबी की उम्मीदें बरकरार हैं.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे के लिए मुंबई में हैं.
विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं और उन्होंने 9 सीजन में टीम की कप्तानी भी की.