13 May 2024
Getty, BCCI, PTI, Social Media
IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 47 रन से हराया. फिर खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया.
इसी दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक स्पीच दी. जिस पर कर्ण शर्मा और विराट कोहली ने उनका मजाक उड़ाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सिराज ने प्लेऑफ को लेकर कहा- हम यही सोच रहे थे कि एक मैच पर फोकस करना है और क्वालीफाई होगा या नहीं होगा, ये सब हमारे कंट्रोल में नहीं है.
सिराज बोले- तेज गेंदबाज के पास बॉल और बल्लेबाज के पास बैट है. हमें अटैक करना है. अगर क्वालीफाई किया तो अच्छा, लेकिन जैसा हम खेल रहे हैं, उसे जारी रखेंगे.
कर्ण शर्मा ने कहा- उनके पास बैट और हमारे पास बॉल है, फिर उसके बाद? सिराज ने कहा- सामने स्टंप्स है. कर्ण ने मजे लेते हुए कहा- स्टंप्स तो नॉन स्ट्राइक एंड पर भी है.
कर्ण शर्मा और सिराज की बात सुनकर विराट कोहली हंस पड़े और बोले कि क्या यार कैसी क्रिकेट चल रही है. बल्लेबाज के पास बैट है और गेंदबाज के पास बॉल है.
सिराज ने बीच में टोकते हुए कहा- माइंडसेट तो सिर्फ विकेट लेने का है ना भैया. कोहली बोले- बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा बस.
फिर सिराज कहते हैं- Siuuuu... इसके बाद कोहली बोलते हैं- कह रहा है See You.... इसके बाद सभी हंसते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है.
वीडियो...