29 Jan 2025
विराट कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरेंगे. वो दिल्ली टीम के लिए 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
कोहली इससे पहले 28 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे. वे अपनी पोर्श पनामेरा टर्बो (Porsche Panamera Turbo) कार से स्टेडियम पहुंचे.
कुछ दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुंबई के लिए रणजी मैच खेला था. तब वो अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस कार से प्रैक्टिस के लिए पहुंचे थे.
कोहली की पोर्श कार की कीमत करीब 2.60 करोड़ रुपये है. उनकी कार का नंबर 0018 है. यह कोहली की जर्सी नंबर 18 जैसा ही है. इस कार की स्पीड 315 किमी प्रतिघंटे तक है.
इस कार को कोहली के भाई विकास कोहली ने साल 2020 में खरीदा था. कोहली जब दिल्ली आते हैं, तभी इस कार को इस्तेमाल करते हैं.
जबकि रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच से पहले प्रैक्टिस के लिए लैम्बॉर्गिनी कार लेकर पहुंचे थे. इस कार की कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये बताई जाती है.
रोहित के नाम एक वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर 264 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने का नंबर भी 0264 भी इसी रिकॉर्ड पर रखा है.
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. रोहित ने मार्च 2022 में इस कार को खरीदा था. कई मौकों पर रोहित इस कार में सवार होकर मुंबई की सड़कों पर दिखे हैं.