Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम इस समय एक महीने के ब्रेक पर है. मगर जुलाई के पहले हफ्ते में उसे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 2 टेस्ट की सीरीज से करेगी. फिर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी.
महीनेभर चलने वाले दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच होगा.
इस दौरान पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
यह रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल में टारगेट चेज करते हुए टीम को जिताना और ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने का है.
वनडे मैच में टारगेट चेज करते हुए कोहली यदि 59 रन बनाते हैं, तो वो सचिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.
कोहली वनडे इंटरनेशनल में टारगेट चेज करते हुए टीम को जिताने के साथ सबसे ज्यादा 5491 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे.
फिलहाल कोहली के नाम 91 वनडे पारियों में 5432 रन हैं, जबकि सचिन के नाम 124 वनडे पारियों में 5490 रन दर्ज हैं.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है, जिन्होंने 104 पारियों में 4186 रन बनाए थे.