विराट कोहली आज रचेंगे इतिहास? बाबर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ढेर

22 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

दरअसल, भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अपना दूसरा मुकाबला शनिवार (22 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ में खेलेगी.

इस मैच में यदि विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो वो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4145 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने 121 टी20 मैचों में 4066 रन बनाए हैं.

यदि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 80 रन बनाते हैं, तो वो बाबर के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.

वर्ल्ड कप से पहले कोहली इस लिस्‍ट में नंबर-1 थे. मगर वो 4 मैचों में वो सिर्फ 29 रन ही बना पाए और उन्होंने यह पोजिशन गंवा दी.