पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है. इस बार उन्होंने गूगल सर्च में यह धमाल मचाया.
किंग कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के बाकी धुरंधर क्रिकेटरों को भी पछाड़ दिया है.
दरअसल, सर्च इंजन 'गूगल' ने अपने पूरे 25 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले विषयों की एक लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में बतौर क्रिकेटर 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले दिग्गजों में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है
हालांकि सबसे ज्यादा सर्च किए जाने ओवरऑल एथलीट्स की लिस्ट में पुर्तगाल फुटबॉल टीम के मौजूदा कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं.
एथलीट्स की लिस्ट में टॉप पर आने के लिए रोनाल्डो ने लियोनल मेसी, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और जोकोविच जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है.
38 साल के रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र के लिए खेल रहे हैं. जबकि 35 साल के कोहली वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.