भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज (17 जनवरी) बेंगलुरु में खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब उसके पास क्लीन स्वीप का मौका है.
मगर इस मुकाबले में विराट कोहली के पास ओवरऑल टी20 क्रिकेट में रनों का एक महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.
यदि कोहली इस मैच में 6 रन बनाते हैं, तो वो टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.
कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (11035 रन) हैं. जबकि तीसरे नंबर पर शिखर धवन (9645) आते हैं.
यदि ओवरऑल बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14562 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है.
कोहली ओवरऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. गेल के बाद शोएब मलिक (12993) और कीरोन पोलार्ड (12430) का नंबर आता है.