केपटाउन में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सेंचुरियन में पहले टेस्ट में इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 55 रनों पर आउट हो गई, वहीं टीम इंडिया भी पहली पारी में 153 रनों पर सिमट गई.
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पारी फिर से खराब रही, इस पारी में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 12 रनों पर आउट हो गए.
एल्गर मुकेश की गेंद पर विराट को स्लिप पर कैच दे बैठे. अब एल्गर कभी भी क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखेंगे.
डीन एल्गर का यह विदाई टेस्ट मैच था, वो इस मैच में टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी संभाल रहे थे.
हालांकि डीन एल्गर के आउट होने के बाद जो कुछ विराट कोहली ने किया, उसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.
दरअसल, विराट ने डीन एल्गर के आउट होने के बाद जश्न नहीं मनाया. वह भागते हुए डीन के पास गए और उन्हें गले लगा लिया.
वहीं डीन को उनकी आखिरी टेस्ट पारी में आउट करने वाले मुकेश कुमार ने भी उनसे हाथ मिलाया. इस दौरान दर्शकों ने खड़े होकर डीन का उत्साहवर्द्धन किया.