'आग लगानी है', कोहली एयरपोर्ट पर पैप्स का सवाल सुनकर चकराए, फिर...

11 OCT 2024

Credit: Getty, AP, Social Media. PTI 

विराट कोहली अब 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखेंगे. 

हाल में कोहली बांग्लादेश के ख‍िलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. 

जहां उन्होंने 2 मुकाबलों में 99 रन 33 के एवरेज और 86.08 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

वहीं न्यूजीलैंड दौरे से पहले विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां उन्होंने जमकर फोटो क्ल‍िक करवाए. कोहली लंदन से शुक्रवार देर रात वापस आए थे. 

देखें वीडियो

इस दौरान कुछ पैप्स ने साथ में फोटो क्ल‍िक करवाने की बात भी कही. इस पर कोहली ने कहा कि रात के 12 बज गए हैं, बाद में क्ल‍िक करवाएंगे. 

तभी एक पैप्स ने कोहली से उनके ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर कहा कि इस बार BGT (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में आग लगानी है.  

यह सवाल सुनकर कोहली ने एक बार चकरा गए, पूछा किसमें...फ‍िर इस पैप्स ने कहा- BGT में, यह सुनकर कोहली बोले- अच्छा. फ‍िर वह कार में बैठकर वहां से चले गए. 

ऑस्ट्रेलिया में विराट का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें 25 पारियों में छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 है. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 25 टेस्ट मैचों में उन्होंने 44 पारियों में 47.48 की औसत से 2,042 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया-भारत का टेस्ट शेड्यूल पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट) तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी