भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है.
मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई.
मियां भाई के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती गेंदबाजी की और 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके.
अफ्रीकी टीम ने 34 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब भारतीय मूल के अफ्रीकी स्टार प्लेयर केशव महाराज क्रीज पर आए.
केशव की एंट्री पर 'राम सिया राम' गाना स्टेडियम में बज रहा था. इसी दौरान विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में नमस्ते करते हुए स्वागत किया.
साथ ही कोहली ने धनुष खींचने की तरह रिएक्शन देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि केशव हनुमान भक्त हैं और कई बार अपने बल्ले पर ओम लिखकर भी खेलते हैं. उन्होंने कई बार अपनी पोस्ट में 'जय श्री राम' भी लिखते हैं.