58 रन बनाते ही कोहली बनाएंगे क्रिकेट का महारिकॉर्ड, दुन‍िया में पहली बार होगा ऐसा 

14 SEP 2024

Credit: Getty, AP

विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 27,000 रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बनने की कगार पर हैं. 

किंग कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगली आठ पारियों में 58 रन की जरूरत है. 

कोहली ने अब तक 533 मैचों (Tests+ODIs+T20Is) की 591 पार‍ियों में 26942 रन बनाए हैं. 

दिलचस्प बात यह है कि सच‍िन तेंदुलकर ने 27,000 रन बनाने के लिए 623 पारियां (226 टेस्ट पारी, 396 एकदिवसीय पारी, 1 टी20 पारी) ली. 

अगर कोहली अपनी अगली आठ पारियों में 58 रन बनाने में सफल रहे तो वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. 

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पिछले 147 साल के इतिहास में 600 पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे. 

कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग ही ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं, ज‍िन्होंने अपने करियर में 27,000 रन बनाए हैं. 

गौरतलब है कि भारत 19 स‍ितंबर से बांग्लादेश के ख‍िलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट खेलेगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में होगा.