टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नया घर खरीदा है.
मुंबई के अलीबॉग में यह घर है, जिसे कोहली ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बंगला 2000 स्क्वॉयर फीट का है जिसे कोहली डिजाइन करवा रहे हैं.
अब इस घर की इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ सामने आए हैं, जो Avās Wellness डिजाइन कर रहा है.
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट कोहली Avās Wellness के साथ घर की डिज़ाइन की बात कर रहे हैं, इसमें अंदर की तस्वीरें दिखाया गया है.
घर में पूल, लिविंग रूम, बेडरूम समेत अन्य सभी सुविधाएं हैं. बता दें कि विराट कोहली के पास दिल्ली में भी घर है.
विराट कोहली ने इससे पहले वर्ली में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर भी घर खरीदा था.