रामधुन, गले में रुद्राक्ष माला, माथे पर तिलक... कोहली का नया अवतार, VIDEO

26 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की.

अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी. इसी को लेकर अब भारतीय प्लेयर कानपुर भी पहुंच गए हैं.

मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कानपुर की एक होटल में भारतीय खिलाड़ियों का वेलकम किया जा रहा है.

इसी दौरान विराट कोहली एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगा हुआ दिखाई दिया.

कोहली समेत भारतीय प्लेयर होटल में एंट्री करते हैं, तो उसी दौरान रामधुन भी बजती सुनाई दे रही है. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

कोहली काफी धार्मिक भी हैं. उन्हें कई बार वृंदावन समेत बाकी तीर्थ स्थानों पर भी देखा गया है. वो प्रेमानंद जी महाराज के यहां भी पहुंचे थे.

होटल में वेलकम के दौरान ही होटल स्टाफ बुके देकर हैंडशेक के लिए हाथ बढ़ाता है, तो दूसरे हाथ में बैग लिए कोहली कहते हैं- सर, मेरे दो ही हाथ हैं.