17 OCT 2024
Credit: AP, JIO
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट का आज (17 अक्टूबर) दूसरा दिन है.
मैच में बारिश के कारण टॉस आज ही हुआ और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
शुरुआती ओवर्स में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को कंडीशन्स का फायदा मिला और भारतीय टीम ने महज 10 रन के अंदर 3 विकेट गिरा दिए.
रोहित शर्मा (2), विराट कोहली (0) और सरफराज खान (0) तीनों सस्ते में चलते बने. एक समय भारत का स्कोर 9-0 था, वहीं 10 रन आते-आते तीन विकेट गिर गए.
वहीं इस दौरान विराट कोहली 8 साल बाद नंबर-3 पर उतरे थे और खाता भी नहीं खोल पाए.
कोहली लेग गली पर विलियम ओरोर्के की गेंद पर ग्लेन फिलिप्ल को कैच थमा बैठे.
देखें वीडियो
देखा जाए तो टेस्ट करियर में नंबर-3 पर कोहली का बल्ला नहीं चलता है. अब तक 7 पारियों में महज 41 उनका उच्च स्कोर रहा.
ऐसे में यह बात स्पष्ट है कि नंबर 3 पोजीशन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए नंबर 3 पोजीशन लकी नहीं हैं.
कोहली टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर - अहमदाबाद, 2012 में इंग्लैंड के विरुद्ध नाबाद 14 रन मोहाली, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 34 रन दिल्ली, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1 और 41 रन ग्रॉस आइलेट, 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 और 4 रन
कोहली शुभमन गिल की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जो चोट के कारण भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह सरफराज खान को शामिल किया गया है.
बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंगलुरु टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के