कोहली के साथ बनेगा अजब संयोग... पिता के बाद अब बेटे के खिलाफ खेलेंगे मैच

कोहली के साथ बनेगा अजब संयोग... पिता के बाद अब बेटे के खिलाफ खेलेंगे मैच

Aajtak.in

11 July 2023

Getty, and Social Media

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरने के साथ ही एक अद्भुत इतिहास रच देंगे.

दरअसल, भारतीय टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर तेजनारायण च्रंद्रपॉल खेल सकते हैं.

तेजनारायण वेस्टइंडीज के लेजेंड्री बैटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. जबकि कोहली शिवनारायण के खिलाफ खेल चुके हैं.

यदि पहले टेस्ट मैच में कोहली और तेजनारायण का आमना-सामना होता है, तो बाप-बेटे के खिलाफ अजब जंग का रिकॉर्ड बनेगा.

कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब उनका सामना शिवनारायण से हुआ था.

सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली दूसरे ऐसे भारतीय बन जाएंगे, जो किसी बाप और बेटे दोनों के खिलाफ ही क्रिकेट खेले हों.

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के जेफ मार्श के खिलाफ 1992 और फिर 2011-12 में उनके बेटे शॉन मार्श के खिलाफ मैच खेला था.