कोहली ने IPL में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का किया विरोध, उठाए सवाल  

18 MAY 2024 

Credit: JIO, PTI, IPL, Getty

क्रिकेट को रोचक बनाने के ल‍िए अक्सर नए नियम लाए जाते हैं. 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' भी आईपीएल 2023 में इसी उद्देश्य से लाया गया था. 

लेकिन अब यह रूल सवालों के घेरे में आ गया है. इसे लेकर तमाम दिग्गज सवाल उठा चुके हैं. इस न‍ियम की वजह से ऑलराउंडर का उपयोग नहीं हो पा रहा है. 

रोहित शर्मा ने भी हाल में कहा था कि इस न‍ियम के कारण ही आईपीएल 2024 में श‍िवम दुबे और वॉश‍िंगटन सुंदर जैसे ख‍िलाड़ी गेंदबाजी करते नहीं दिखे. 

अब  ताजा क्रम में कोहली ने इस पर सवाल उठाए हैं. विराट ने भी ज‍ियो स‍िनेमा पर सुरेश रैना संग बातचीत करते हुए रोहित के बयान पर सहमत‍ि जताई. 

'इनसाइड आउट शो' में कोहली ने कहा इंटरटेनमेंट के लिहाज से तो ये रूल ठीक है, लेक‍िन मैचों का हाल ऐसा हो गया है कि गेंदबाजों को कुछ समझ नहीं आ रहा है. 

कोहली बोले- गेंदबाजों का ऐसा हाल हो गया है कि क्या करें हम, मैंने तो कभी ऐसा नहीं देखा. बॉलर्स को अब लगता है कि हर गेंद पर चौका या छक्का पड़ेगा. 

कोहली ने कहा कि हरेक टीम के पास जसप्रीत बुमराह, राश‍िद खान या सुनील नरेन जैसे गेंदबाज नहीं हैं. 

इस स्टार बल्लेबाज ने यह भी कहा कि जय भाई (जय शाह) ने कहा है कि इस पर र‍िव्यू करेंगे तो देखते हैं आगे क्या होता है.

IPL 2023 में  'इम्पैक्ट प्लेअर का रूल' किया गया था, लेकिन उससे पूर्व यह नियम  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 (SMAT 2022-23) में लागू हुआ था. 

इस रूल के मुताबिक आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम देना होता है. 

इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है. इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करता है. 

म्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर जाता है. उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाता है.