कोहली नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? IPL के लिए भी अब तक RCB से नहीं जुड़े

12 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं.

वर्ल्ड कप इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. इससे पहले IPL खेला जाएगा.

IPL 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर अब तक कोहली अपनी RCB टीम से नहीं जुड़े हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली 16 मार्च तक टीम से जुड़ सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं.

द टेलीग्राफ के मुताबिक, कोहली टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि उन्हें टी20 के लिए सही नहीं समझा जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली को वर्ल्ड कप के लिए तभी देखा जाएगा, जब वो IPL में कोई दमदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे.

कोहली को लेकर आखिरी फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ही लेंगे, क्योंकि बाकी अधिकारी इस मामले में नहीं पड़ना चाहते हैं.