कोहली के आउट होते ही अनुष्का उदास, अथ‍िया ने दिया ऐसा रिएक्शन

4 JAN 2024 

Credit: PTI, Star Sports, Getty

केपटाउन में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. 

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 55 रनों पर आउट हो गई, वहीं टीम इंडिया भी पहली पारी में 153 रनों पर स‍िमट गई. 

दूसरी पारी में विराट कोहली ने 46 रनों की पारी खेली, वह टीम इंडिया के सर्वाध‍िक स्कोरर रहे. 

वैसे कोहली के पास मौका था कि वो एक और अर्धशतक बना सकते थे, लेकिन वो चूक गए. 

कोहली को रबाडा ने आउट किया, उनके आउट होते ही अनुष्का उदास हो गईं. वहीं अथ‍िया के चेहरे पर भी उदासी छा गई.

वैसे पहली पारी में अथ‍िया के पत‍ि केएल राहुल भी फ्लॉप रहे महज 8 रन बनाकर चलते बने. 

कोहली दूसरी पारी में खास नहीं कर पाए और सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौैट गए.