भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका टेस्ट मैच में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला.
कोहली ने भारत की पहली पारी में शानदार 76 रन बनाए. कोहली ने 182 गेंदों की इस पारी में पांच चौके लगाए.
विराट कोहली को स्पिन गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने लेग स्लिप में एलिक अथानाज के हाथों कैच आउट कराया. कॉर्नवाल का वजन लगभग 140 किलो है.
कॉर्नवाल की गेंद को कोहली पीछे की ओर हटकर लेग साइड में मारना चाहते थे, लेकिन गेंद की बाउंस से कोहली गच्चा खा गए.
गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर हवा में उछल गई. इस तरीके से आउट होने के बाद कोहली काफी अचंभित दिखे.
कोहली से पहले भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (171 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने भी शतकीय पारियां खेलीं.
शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बड़ी लीड मिली.