कोहली ने मैदान के बीच में किया डांस, जमकर लगाए ठुमके, VIDEO 

15 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी, बीसीसीआई 

भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिन‍िका के रोसीयू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराया.

इस मैच के हीरो रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और यशस्वी जायसवाल रहे. अश्व‍िन ने दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. मैच में उन्होंने कुल 12 विकेट लिए.

वहीं यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में 171 रन बनाए. डेब्यू शतक के साथ उन्होंने मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

वहीं इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने भी दो कैच छूटने के बाद 76 रनों की पारी खेली. 

व‍िराट कोहली रहकीम कॉर्नवॉल की गेंद पर गच्चा खा बैठे और लेग स्ल‍िप पर आउट हुए. 

मैच के दौरान ही विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ, जहां वह बीच मैदान में डांस करते हुए द‍िखाई दिए. 

विराट इस डांस में भांगड़ा, मून वॉक और कई तरह की अपनी डांस‍िंग स्क‍िल्स द‍िखाई. 

भारत ने अपनी पहली पारी 421/5 रन बनाकर घोषित की. दूसरी पारी में विंडीज के बल्लेबाजों ने अश्विन के सामने सरेंडर कर दिया और टीम 130 रन पर ढेर हो गई. 

इस टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में भी 150 रन पर ही लुढ़क गई थी. 

वहीं मैच में विराट कोहली ने 80 गेंदों के बाद पहला चौका लगाया था. इस दौरान उनका जश्न देखने लायक था. यह वीडियो भी वायरल हुआ था.