ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का खिताब जीत चुकी है. इस तरह उसने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता.
19 नवंबर को हुए वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पटखनी दी. इस तरह रोहित सेना का घरेलू धरती पर पर खिताब जीतने का सपना टूट गया.
वैसे यह विश्व कप टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए ODI वर्ल्ड कप के लिहाज से आखिरी मौके की तरह था. अगला वर्ल्ड कप 2027 में होना है.
अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसे में उस वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों की उम्र तब तक बहुत ज्यादा हो जाएगी.
लेकिन अगर इनमें से ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस मेंटेन करते हैं, तो वो 2027 का वर्ल्ड का खेल सकते हैं.
लेकिन अगर इनमें से ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस मेंटेन करते हैं, तो वो 2027 का वर्ल्ड का खेल सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक, वहीं महेंद्र महेंद्र सिंह धोनी 38 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले.
धोनी IPL में भी सक्रिय हैं, उन्होंने 2023 का खिताब भी 42 साल की उम्र में अपनी कप्तानी में CSK को जिताया.
विराट कोहली उम्र के 35 बसंत देख चुके हैं, अगले वर्ल्ड कप तक वो 39 साल के हो जाएंगे. जिस तरह का उनका फिटनेस है, वह 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 36 साल से ज्यादा की उम्र के हो चुके हैं. मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव इस समय 33 साल के हैं.
रवींद्र जडेजा की उम्र 34 साल है. वहीं लोकेश राहुल 31 साल के हैं. वर्तमान में टीम इंडिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शुभमन गिल (24) हैं.
आर अश्विन वर्तमान वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे, अश्विन की उम्र 37 साल से ज्यादा है. ऐसे में अगला वर्ल्ड का खेलना सभी खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा.