कोहली खेलेंगे ODI वर्ल्ड कप 2027? खुद ही राज से उठाया पर्दा, VIDEO 

1 APR 2025

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ​2027 साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में अक्टूबर-नवंबर 2027 में होगा.

Credit: AP, PTI, Getty,Social media,

यह पहली बार होगा जब नामीबिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जबकि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे पहले 2003 में सह-मेजबान रह चुके हैं. 

इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गज खेलेंगे या नहीं, इस पर सवाल हैं.

36 साल के कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक 38 साल के होंगे, वहीं 37 साल के रोहित तब 39 साल के होंगे.

ऐसे में उम्र का तकाजा देखकर कई लोगों को लगता है कि ये दोनों दिग्गज शायद ये आगामी वनडे वर्ल्ड कप ना खेलें. 

पर इस मामले में विराट कोहली ने तो एक चीज साफ कर दी है कि वह वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे. 

कोहली एक इवेंट में दिख रहे हैं, इसमें उनसे होस्ट ने पूछा कि उनका अगला बड़ा कदम क्या होगा? 

इस पर कोहली ने खुद ही कहा कि शायद वनडे वर्ल्ड कप 2027 जीतना... यह सुनते ही हॉल में ताली बजने लगीं.

यह VIDEO वायरल हो रहा है, देखें...